GOD का Full Form क्या है?

GOD शब्द का full form क्या है?

आपके जहन में ये तो जरुर आया होगा कि यदि हर शब्द का कोई न कोई मतलब या उसका full form होता है तो आखिर GOD शब्द का भी तो कोई न कोई full form होगा यदि ऐसा है तो आज आपको GOD का full form पता चलने वाला है.

GOD एक इंग्लिश वर्ड है जिसका मतलब होता है भगवान परन्तु GOD शब्द का एक full form भी होता है जिसे आपको जानना बहुत जरुरी है.

GOD वह शक्ति है जिसने इस ब्रह्माण्ड को जन्म दिया और जो इस पूरी दुनिया को चला रहा है. GOD शब्द में 3 अल्फाबेट्स हैं, G, O और D जिसके अलग अलग मतलब है और जिन्हें मिलकर GOD शब्द बना है.

GOD का Full Form क्या है?

G का मतलब है Generator यानि जिसने इस पूरी दुनिया को उत्पन्न किया है और उस भगवान का नाम है “ब्रह्मा”

O का मतलब है Operator यानि जो इस दुनिया को चला रहा है और उस भगवान का नाम है “विष्णु”

D का मतलब है Destroyer यानि जो इस ब्रह्माण्ड का संघार करेगा और उस भगवान का नाम है “शिव” या “महेश”

इस प्रकार GOD शब्द का full form है “Generator Operator Destroyer” यानि “ब्रह्मा विष्णु महेश”. हम ये आशा करते हैं कि आपको ये जानकारी बेहद पसंद आयी होगी धन्यवाद.

Disclaimer: इस आर्टिकल में दिए सारी जानकारियां धार्मिक मान्यताओं और इन्टरनेट में मौजूद अन्य माध्यमों से ली गई है. हम यह बिलकुल भी दावा नहीं करते कि यहाँ दी गई जानकारियां 100% प्रमाणित है. इन दी हुई जानकारियों को मानने और अपने जीवन में अपनाने से पहले किसी विशेषग्य की सलाह अवश्य लें.

Leave a Comment